Sat. Apr 19th, 2025

संबलपुर. टाउन थानांतर्गत वोटिंग क्लब के पास दो भाइयों पर हुए जानलेवा हमला प्रकरण में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टाउन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम सिद्धांत बाग बताया गया है तथा वह अंबेडकर नगर का रहनेवाला है. मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Share this news