-
सीएम चंद्रबाबू नायडू बोले — पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को हुई भीषण भगदड़ में मृत 10 श्रद्धालुओं में ओडिशा की एक युवती भी शामिल है। मृतकों में शामिल 21 वर्षीय युवती की पहचान गंजाम जिले के पात्रपुर ब्लॉक के गुडिपदर गांव निवासी रंगला रूपा के रूप में हुई है। रूपा के साथ गई ओडिशा की एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद रूपा का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा कासिबुग्गा क्षेत्र के एक निजी निर्मित मंदिर में कार्तिक एकादशी के मौके पर हुआ, जहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
नायडू ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने कार्यक्रम की जानकारी पुलिस या प्रशासन को नहीं दी थी। उन्होंने कहा दुर्भाग्यवश आयोजकों ने पुलिस या स्थानीय प्रशासन को कार्यक्रम की सूचना नहीं दी। अगर सूचना दी जाती, तो हम पर्याप्त पुलिस बल और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था कर सकते थे। इस समन्वय की कमी के कारण 10 लोगों की जान गई और पांच लोग घायल हुए।
शनिवार को एकादशी के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ पड़े थे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। घटना के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया। कई शव भगदड़ के बाद मंदिर परिसर में बिखरे पड़े मिले, जिससे इलाके में मातम का माहौल है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
