Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रघुराजपुर कला ग्राम का दौरा किया और ओडिशा की समृद्ध व विविध कला और शिल्प की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 18वां प्रवासी भारतीय दिवस ओडिशा की इस धरोहर और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक उपयुक्त अवसर है।
जयशंकर ने आशा जताई कि प्रवासी भारतीय भी रघुराजपुर का दौरा करेंगे और हमारी संस्कृति व परंपराओं की सराहना करेंगे।
रघुराजपुर, जिसे ओडिशा की पारंपरिक पेंटिंग पट्टचित्र, नृत्य, लकड़ी की नक्काशी और अन्य कलाओं के लिए जाना जाता है, ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को हमेशा आकर्षित किया है। मंत्री ने कलाकारों की कड़ी मेहनत और उनकी कला को संरक्षित करने की प्रतिबद्धता की सराहना की।
उनके दौरे ने ओडिशा के कला और संस्कृति क्षेत्र को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।

Share this news