Sat. Apr 19th, 2025
  • शराब की अवैध बिक्री रोकने और शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए कड़े कदम

भुवनेश्वर। जीरो नाइट और नए साल के जश्न को देखते हुए ओडिशा के आबकारी विभाग ने शराब की अवैध बिक्री रोकने और शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस अवसर के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे और अवैध शराब व्यापार पर नजर रखी जाएगी।
कड़ी निगरानी और छापेमारी
आबकारी मंत्री ने बताया कि आज से लेकर 31 जनवरी 2025 तक राज्यभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीरो नाइट और नए साल के जश्न के नाम पर होने वाली अवैध शराब बिक्री को सख्ती से रोका जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है।
बार और विक्रेताओं पर रहेगी नजर
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बार मालिक और शराब विक्रेता राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने पहले ही चेतावनी दी थी कि त्योहारी दिनों में शराब के नशे में किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी सतर्कता
नए साल की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ जीरो नाइट सेलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अवैध शराब व्यापार पर रोक लगाने और त्योहार के दौरान संभावित चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Share this news