Sat. Apr 19th, 2025

गोविंद राठी, बालेश्वर

शहर के बाहरी इलाके फुलाड़ी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग को शहर से जोड़ने वाले निर्माणाधीन बूढ़ाबंगल नदी का पुल ढह गया है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी.

शाम करीब 5:30 बजे निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. हाल ही में तीन दिन पहले जिला प्रशासन की तरफ से पुराने पुल के दब जाने से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. निर्माणाधीन इस पुल के ढह जाने से अब इस यातायात का उपयोग करने वाले लोगों में काफी मायूसी भी छा गई है.

लोगों का कहना है कि ठीक समय पर अगर एवं ठीक रूप से कांट्रेक्टर द्वारा पुल का कार्य किया जाता तो अब तक यह कार्य पूरा भी हो जाता. उधर, लोगों ने कांट्रेक्टर का लाइसेंस रद्द कर इस घटना की जांच के लिए भी मांग की है.

Share this news